UTTARAKHAND NEWS

हरिद्वार में हरकी पैड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बुजुर्ग महिला पुल से गंगा में छलांग लगाती दिख रही है। बुजुर्ग की हिम्मत देख सब हैरान हैं। वह पुल की रेलिंग के पार जाकर बिना किसी डर के छलांग लगाती हैं और तैरकर किनारे पहुंच जाती हैं। हालांकि, ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। आए दिन इस तरह की हरकत की वजह से लोग यहां गंगा की धारा में बहकर अपनी जान गंवाते हैं।

UTTARAKHAND NEWS

बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही बुजुर्ग हरियाणा के जींद की रहने वाली है। सूत्रों के अनुसार बुजुर्ग महिला की उम्र 70 साल के करीब की बताई जा रही है। वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। बुजुर्ग महिला की हिम्मत को देखकर तीर्थ यात्री भी भौचक्के हो गए थे। बुजुर्ग के डेंजर वाले अडवेंचर का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वहीं अब इस वीडियो पर उत्तराखंड पुलिस की प्रतिक्रिया सामने आई है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि-

अपील !
कृपया आप ऐसा न करें
एक बुजुर्ग महिला का मां गंगा नदी में छलांग लगाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जो देखने में लोगों को रोमांचक तो लग रहा है पर ऐसा करना गलत है। ऐसा करना जानलेवा हो सकता है।
किसी भी देश के समाज में कुछ नकारात्मक मानसिकता के लोग होते हैं जो अचानक से समाज में विक्षोभ का वातावरण उत्पन्न करते हैं और कौतूहलवश कुछ अन्य लोग भी “बिना-विचारे” इन की राह पर चल पड़ते हैं पर आप समझदार बनिए और ऐसे वीडियो “चाहे कहीं के भी हों”, जिनसे जान का खतरा हो, शेयर न करें ।