Haridwar: अगर आप हरिद्वार में मंदिर दर्शन आने का सोच रहे है तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल, वार्षिक रख रखाव के चलते मां मनसा देवी और मां चण्डी देवी उड़नखटोला सेवा कुछ दिन के लिए बंद रहेगी.

बता दें कि हरिद्वार मां मनसा देवी और मां चंडी देवी के रोपवे मेंटीनेन्स के लिए कुछ दिनों के लिए बंद किए गए हैं. जिससे यात्रियों को मंदिर दर्शन के लिए थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है. मां मनसा देवी उड़नखटोला सेवा दिनांक 05-12-2022 से 10-12-2022 तक रख रखाव प्रक्रिया के दौरान बंद रहेगी.

वहीं मां चण्डी देवी उड़नखटोला सेवा 12-12-2022 से 17-12-2022 तक रख रखाव के लिए बंद रहेगी. उषा ब्रेको लिमिटेड के मैनेजर मनोज डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्ण निरीक्षण और फुल लोड ट्रायल के बाद मां मनसा देवी उड़नखटोला सेवा श्रद्धालुओं के लिए दिनांक 11-12-2022 को और मां चण्डी देवी उड़नखटोला सेवा दिनांक 18-12-2022 से दोबारा सुचारू रूप से चालू हो जाएगी.

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें