काशी (Kashi) और उज्जैन (Ujjain) की तर्ज पर उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) में भी भव्य कॉरिडोर बनाने की कवायद शुरू की गई है। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा बोर्ड बैठक कर इसका प्रस्ताव भी पास हो गया है। साधु संतो ने सरकार और प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई की काशी और उज्जैन की तरह हरिद्वार में बनने जा रहा कॉरिडोर भव्य और दिव्य होगा।
Udham Singh Nagar: भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Cmdhami) के निर्देशन में हरिद्वार (Haridwar) में कॉरिडोर निर्माण की पहल शुरू की है। एचआरडीए (HRDA) की बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव पास हो गया है। हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर के मुताबिक कॉरिडोर निर्माण पर उन्होंने गंभीरता से काम करना शुरू कर दिया है। जल्द ही इसके लिए कंसल्टेंट नियुक्त किया जाएगा।