ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण निचले इलाकों में ठंड का असर देखने को मिल रहा है. इस कारण गरीब लोगों को ठंड से बचने की जद्दोजहद करनी पड़ रही है. ठंड से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़े एकमात्र साधन है, जिससे ठंड से बचा जा सकता है. बढ़ती ठंड को देखते हुए धर्मनगरी हरिद्वार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और लक्सर से पूर्व विधायक संजय गुप्ता द्वारा हरिद्वार शहर के आनंदमई सेवा सदन इंटर कॉलेज मायापुर में पढ़ने वाली बच्चियों को शॉल वितरित की गई.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और लक्सर पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने बताया कि आनंदमई सेवा सदन इंटर कॉलेज मायापुर में ठंड से बचने के लिए बच्चों को शाल वितरित की गई है. कॉलेज की प्रिंसिपल से मेरी वार्ता हुई थी. उनके द्वारा बताया गया था कि यहां पर काफी संख्या में गरीब छात्राएं पढ़ती है. मेरे द्वारा प्रयास किया जाएगा हरिद्वार के सभी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों के लिए गर्म कपड़े वितरण किए जा सके.

यह भी पढ़ेंः

Dehradun: निर्माणधीन सैन्य धाम का कैबिनेट मंत्री ने किया निरीक्षण, कहा- चार धामों की तरह होगा विकसित

संजय ने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को प्रदेश की जनता का ख्याल है और उनके हित के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सीएम धामी द्वारा भी ठंड से बचने के लिए गरीब लोगों को कंबल वितरण करने की योजना बनाई जा रही है, जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा.

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें