कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड (Uttarakhand) स्वास्थ्य सचिव द्वारा सभी जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर पूरा सतर्क नजर आ रहा है। कोरोना से निपटने के लिए बूस्टर डोज (Booster Dose) के लिए ब्लाकवार शिविर स्थलों के चिह्नीकरण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

एक दो दिन में बूस्टर डोज (Booster Dose) लगने भी शुरू हो जाएंगे इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा अस्पतालों में रोगियों के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन सिलिंडर (Oxygen Cylinder) बेड, वेंटीलेटर (Ventilator) और दवाओं की व्यवस्था भी की गई है।