उत्तराखंड के हरिद्वार से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है। जहाँ पर जनता को साफ दिख रहा है कैसे नेताओं ने अपनी जेब को गर्म करने का काम किया है। दरअसल आपको बता दे, हरिद्वार जिले के ज्वालापुर में 8 महीने पहले ही सिंचाई विभाग ने एक सड़क का निर्माण किया था। 8 महीने में ही सड़क की सच्चाई सबके सामने आ गई है। इसी सड़क में एक बड़ा हादसा हो गया है और सड़क धंसने से चलती बाईक सड़क में समा गई है। हर खबर पर हैं शंखनाद न्यूज़ की नज़र …..
जानते हैं पूरी घटना …….
हरिद्वार के ज्वालापुर जटवारा पुल से लालपुल को जाने वाली नहर पटरी की सड़क का निर्माण हाल ही में सिंचाई विभाग में महिला 8 महीने पहले ही किया था।मगर 8 महीने के अंदर ही सड़क ने जवाब दे दिया है। सड़क पर हाल ही में एक बाइक सवार जा रहा था कि अचानक से सड़क धंस गई और बाइक सवार सीधा अपनी बाइक के साथ गड्ढे के अंदर गिर गया। भगवान का शुक्र है कि आसपास के लोगों ने हादसे को देख लिया और तुरंत ही बाइक सवार को गड्ढे से निकाला और उसके बाद उसकी बाइक को गड्ढे में से निकाला गया। बाइक सवार की किस्मत अच्छी थी कि वह बाल-बाल बच गया और एक बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद यह तो साफ हो गया कि हरिद्वार में सड़क निर्माण के काम पर जनता के साथ बेहूदा मजाक हो रहा है और जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है। हादसे के बाद संबंधितअधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।