शंखनाद INDIA:

अल्मोड़ा। उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी और उत्तराधिकारी संगठन की ओर से अगस्त क्रांति दिवस पर सोमवार को नगर में स्वतंत्रता सेनानी सम्मान यात्रा निकाली गई। आपको बता दें कि यात्रा विभिन्न स्थानों से होते हुए चौघानपाटा गांधी पार्क पहुंची जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर यात्रा संपन्न हुई।

बता दें कि नंदादेवी मंदिर परिसर से शुरू हुई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मान यात्रा लाला बाजार, कारखाना बाजार, चौक बाजार होते हुए थाना बाजार, गांधी पार्क चौघान पाटा पहुंची। यहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इससे पूर्व मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, जिलाधिकारी के प्रतिनिधि जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया।

जौहरी बाजार में लोगों ने यात्रा के सम्मान में की पुष्प वर्षा।

यात्रा में शिशु मंदिर जीवन धाम के बच्चों की महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस आदि महापुरुषों पर आधारित झांकी, बैंड वादन आकर्षण का केंद्र रहा। चंदन बोरा और पार्टी की ओर से छोलिया नृत्य भी शानदार रहा।

 -यात्रा में जीजीआईसी

 -एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज

– आर्य कन्या इंटर कॉलेज

 -राजकीय इंटर कॉलेज

अल्मोड़ा इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। यात्रा में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मयंक शर्मा, अल्मोड़ा की पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी और उत्तराधिकारी संगठन के जिलाध्यक्ष कमलेश पांडे, नैनीताल संरक्षक सुरेश पांडे, सचिव नरेंद्र, अल्मोड़ा संगठन के सचिव भरत पांडे, संरक्षक तारा साह, गोविंद लाल वर्मा, शिवेंद्र गोस्वामी, महिला उपाध्यक्ष राधा तिवारी, उपाध्यक्ष पुष्कर प्रसाद पांडे, शिव शंकर बोरा, प्रसाद पांडे, किशोर भंडारी, किशन जोशी, विपिन जोशी, यशवंत परिहार, विनोद शर्मा, गिरीश शर्मा, विनीता पांडे, रीता दुर्गापाल, विमला बोरा, रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल आदि शामिल थे।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें