Uttarakhand: उत्तराखंड में चलने वाली निजी बसों की अव्यवस्था को लेकर लगातार आ रही शिकायत पर हल्द्वानी आरटीओ संदीप सैनी ने एक स्टिंग आपरेशन किया है. इसमें संदीन सैनी आम यात्री बनकर बस में चढ़े और यात्री सुविधाओं का वास्तविक हाल जानते ही पारा हाई हो गया.
शनिवार को आरटीओ संदीप यात्री बनकर बाजपुर बस अड्डे से कालाढूंगी जाने वाली बस में सवार हो गए. बस कुछ दूर चली ही थी कि चालक फोन पर बात करता दिखा. वहीं, कंडक्टर ने आरटीओ से रामनगर के सफर के लिए टिकट के 70 रुपये तो ले लिए लेकिन टिकट नहीं दिया. ऐसी लापरवाही देख आरटीओ का पारा चढ़ गया. वहीं, बस जब चेकिंग के लिए रुकी तब वहां आरटीओ को देख चालक-कंडक्टर हैरान रह गए.
ड्राइवर की लापरवाही
आरटीओ ने बताया कि बस के हाल भी खराब थे, बस के अंदर बीच में ही टायर डाला हुआ था, जिससे यात्रियों को चढ़ने उतरने में दिक्कत हो रही थी. इसके बाद बस को आम्रपाली के पास विभागीय चेकिंग दल ने रोक कर जांच भी की. इसमें कंडक्टर के पास लाइसेंस भी नहीं था. मोबाइल पर बात करने पर चालक का लाइसेंस भी निलंबित किया जाएगा. इसके अलावा टिकट न देने पर कंडक्टर के विरुद्ध कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ेंः
Haldwani: कार्यालय में नहीं मिले अधिकारी, तो पानी की टंकी पर चढ़कर की नारेबाजी
बस का चालान
बस का मौके पर चालान भी किया गया है. इसके बाद वहां चार अन्य बसों की जांच की गई. इसमें भी यात्रियों को टिकट न देने की शिकायत सामने आई. इन बसों के भी परमिट के विरुद्ध कार्रवाई करने की तैयारी है. आरटीओ ने कहा कि बसों में ही नहीं बस अड्डों में भी सुविधाओं की काफी कमी है. इस मामले में भी जांच कराई जाएगी. इस संबंध में सभी एआरटीओ को पत्र लिखा जा रहा है. जल्द ही कार्रवाई होगी.