महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी (Banshidhar Tiwari) ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज, हल्द्वानी (Haldwani) में कुमाऊं मण्डल के अपर निदेशक माध्यमिक, प्रारम्भिक के साथ ही समस्त शिक्षाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कुमाऊ मण्डल के समस्त शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि एनएएस (National Achievement Survey)) के लिए स्कूलों मे अतिरिक्त कक्षा चलाई जाए और कक्षा 3 से कक्षा 8 तक विज्ञान विषय को अंग्रेजी मे करने से आ रही परेशानियों को देखते हुए विस्तृत समीक्षा की। महानिदेशक तिवारी ने शिक्षाधिकारियों को कहा कि सभी शिक्षकों प्रेरित करेें कि बच्चों की अतिरिक्त कक्षाओं को लगाया जाए जिससे बच्चों मे शिक्षा का स्तर बेहतर होगा। इसके लिए शिक्षकों को अतिरिक्त प्रोत्साहन भी दिया जायेगा।

उर्फी ने पब्लिक प्लेस में पहना इतना रिवीलिंग ड्रेस, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

 

उन्होंने समीक्षा में बैठक में कहा कि सप्ताह में अभी तक एक दिन दूध मिलता था आने वाले नए साल से बच्चों को सप्ताह में 2 दिन दूध मिलेगा। उन्होंने सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन विद्यालयों में किचन गार्डन (Kitchen Garden) स्थापित है उन किंचन गार्डनों पर केले के पेड़ लगाये जांए। (Director) महानिदेशक तिवारी ने सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि कॉलेजों मे प्री0मेडिकल और प्री0 इंजीनियरिंग की तैयारी सम्पूर्ण जनपदों के मे कराई जाए। उन्होंने जिलाशिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक महीने के भीतर सभी जनपद बालवाटिका के लक्ष्यों को पूरा करें। (Udham Singh Nagar) उधमसिहं नगर में 50, (Nainital) नैनीताल में 30, (Champawat) चम्पावत में 8, (Pithoragarh) पिथौरागढ़ में 15 , (Almora) अल्मोड़ा में 40 बालवाटिकायें बनाई जानी है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें