आज से हल्द्वानी (Haldwani) में रेलवे (Railway) , प्रशासन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने रेलवे की भूमि की पिलर बंदी शुरू कर दी है। लेकिन सुबह टीम के अतिक्रमण वाले क्षेत्र में पहुंचते ही विरोध शुरू हो गया। सुबह करीब 10 बजे हजारों लोग कड़ाके की सर्दी के बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान मौके पर भारी पुलिसबल तैनात रही।

हज़ारों की तादाद में लोगो ने धरना प्रदर्शन कर अतिक्रमण नहीं हटाए जाने की मांग की। गौरतलब है कि हाईकोर्ट (High Court) के आदेश के बाद रेलवे की 78 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए 4365 भवनों को ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। वह मौजूद लोगों का कहना है कि आज सरकार द्वारा सारी सुविधाएं मिली लेकिन आज उनको उजाड़ा जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि कहा रहेगा लोगो का ठिकाना।