Guru Purnima : आज यहां पर हम आपको एक ऐसे विश्व गिरु से मिलवा रहे हैं जिनको आप सब जानते तो हैं लेकिन उनके पढ़ाये पाठ शायद ही मानते हों।

तो यहा पर जानिए भगवान कृष्ण के कुछ ऐसे लेसन जिनको फॉलो करके आप भी अपनी लाईफ में बहुत कुछ अचीव कर सकते हैं और अपनी लाइफ को ऐसा बना सकते हैं कि लोग आपको फॉलो करें।

Guru Purnima

1-कर्मा

हमेशा अपना काम ठीक से करते रहिए उसके रिजल्ट के बारे में मत सोचिए क्योंकि जितना आप रिजल्ट के बारे में सोचेंगे उसकी वजह से आप अपने काम को सही ढंग से नहीं कर पायेंगे।

2-खुद के प्रति ईमानदार रहें

आज सब कुछ सोशल मीडिया पर है और ये एक ऐसी जगह है जहां हमें लगता है कि हमें छोड़कर हर किसी की जिंदगी परफेक्ट है। इस प्रकार, हम उनसे जलन की भावना रखते हैं और इस प्रोसेस में हम अपनी रियल पहचान को भूलकर उनकी कॉपी करने लगते हैं।

हालांकि, भगवान कृष्ण हमें सिखाते हैं कि किसी और की लाईफ को कॉपी करके और उससे कंपेयर करने से अच्छा जो हमारे पास है, उसमें खुशी से जीना सीखें।

Guru Purnima

3-माइंडफुलनेस

माइंडफुलनेस का मतलब है वर्तमान में जीना, आज के कामों को अच्छे से करना। जो हो रहा हैं उसको अच्‍छे से जिएं, फ्यूचर का सोच के अपने आज को खराब न करें ऐसा करने से आपकी मेंटल हेल्थ इम्प्रूव होगी।

4-अपने गुस्से पर काबू रखें

आपको हमेशा अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए, जिससे आपके नेचर में स्वीटनेस बनी रहेगी, क्योंकि गुस्सा करने से आपके काम ही खराब नहीं होते, बल्कि रिश्‍तेदार और कलीग्स संग रिलेशन भी खराब हो सकते हैं।

5- सभी के साथ विनम्र रहें

कृष्णा हमें सिखाते है कि अपनी लाईफ में हम्बल नेचर रखने का प्रयास करें। जिससे घर से लेकर ऑफिस तक के लोग आपका सहयोग करेगे, जिससे आपके कामों में कभी कोई कमी नहीं आयेगी।

Guru Purnima

6-कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता

कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता इसलिए हमेशा आपको अपने काम को लगन के साथ करना चाहिए इससे आपको खुशी मिलेगी और लोग आपके काम की तारीफ भी करेंगे।

7-अच्छी और सच्ची मित्रता

जहां भी दोस्ती की बात आती है, वहा लोग कृष्ण और सुदामा की दोस्ती को याद करते हैं। घर से लेकर ऑफिस तक आपको ऐसे दोस्ती रखनी चाहिए कि वक्त-बेवक्त वो दोस्‍त आपके काम आ सकें। तभी जिंदगी आसान और खुशनुमा बन सकेगी।

Also Read : Haridwar: गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में भारी संख्या में जुटा सिख समुदाय

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें