खटीमा (Khatima) में खालसा पंथ और पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब (Guru Granth Sahib) के संस्थापक और सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह (Guru Govind Singh) की जयंती को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पूरे नगर में भव्य झांकियों के साथ विशाल जुलूस की शक्ल में शोभायात्रा निकालकर गुरु गोविंद साहब के संघर्षों, बलिदान और योगदान को याद किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में सिख संगत के साथ ही विभिन्न समाज के सैकड़ों लोगों और स्कूली बच्चे भी शामिल हुए।

जूलूस के दौरान शान्ति व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी मुस्तैद रहा। वहीं सिख समाज द्वारा विशाल रूप से लंगर की भी व्यवस्था की गई थी। वहीं प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष कुलवंत सिंह ने बताया कि सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह साहब की जयंती को धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमें दूर दूर से सिख (Sikh) संगत के लोगों और स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि विशाल लंगर की भी व्यवस्था की गई थी।