उत्तराखंड सरकार की ओर से सोलर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है। जल्द ही उत्तराखंड में ही ग्रीन सोलर पैनल तैयार किए जाएंगे। जिसके लिए लुमिनस पावर टेक्नोलॉजी की ओर से ऊधमसिंह नगर के पंतनगर में सोलर पैनल विनिर्माण प्लांट लगाया जाएगा। प्लांट में 40 से 600 वाट क्षमता के पैनल बनेंगे। इससे आवासीय और व्यावसायिक उपयोग के लिए सौर ऊर्जा से बिजली बनाने के लिए पैनल्स उपलब्ध होंगे।
आपको बता दें उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना शुरू की है। इस योजना के तहत कई सोलर पावर प्लांट स्थापित हो चुके हैं, लेकिन अभी तक प्रदेश में सोलर पैनल का उत्पादन नहीं होता है। पहली बार प्रदेश में लुमिनस पावर टेक्नोलॉजी सोलर पैनल प्लांट लगाने जा रहा है। यह प्लांट 12 के क्षेत्र में स्थापित होगा, जिसमें 500 मेगावाट प्रतिवर्ष की सोलर उत्पादन क्षमता होगी।