शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आज शासन के वरिष्ठ अधिकारियों और  विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ राजभवन में बैठक की। इस दौरान बैठक में राज्य के विश्वविद्यालयों हेतु परफार्मेंस इण्डिकेटर्स (प्रदर्शन सूचकांक) आधारित रैंकिंग की व्यवस्था बनाए जाने को लेकर निर्णय हुआ|  इसके लिए कुलपतियों की एक समिति बनाई जाएगी जिसमें शासन एवं राज्यपाल सचिवालय के अधिकारी भी शामिल रहेंगे।

बैठक में राज्यपाल ने सभी विश्वविद्यालयों में कुलपति और रजिस्ट्रार के मध्य अच्छे तालमेल पर बल दिया। उन्होंने शासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह विश्वविद्यालयों की समस्याओं को गंभीरता से लें और रोजगार सृजन की दिशा में भी प्रयास करें। इसके अलावा  राज्यपाल ने आगामी 5 जून को ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के मौके पर और 21 जून को ‘विश्व योग दिवस’ के मौके पर विश्वविद्यालयों को सार्थक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी किए|

राज्यपाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को वृक्षारोपण और रोपे गए पौधों की देखभाल के लिए क्रेडिट प्रदान करने की व्यवस्था भी बनाई जाए| बैठक में राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों की ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाओं और परीक्षाओँ की भी जानकारी ली| राज्यपाल ने कहा कि कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई में कोई नुकसान न हो इसका खास ख्याल रखा जाए|