शंखनाद INDIA/ देहरादून : डायट देहरादून द्वारा राष्ट्रीय जनसंख्या कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तर पर ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड़ के तहत प्रतियोगिता डायट प्राचार्य राकेश जुगरान के निर्देशन में सम्पन्न हुआ । विकासखंड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद स्तर हेतु चयनित प्रतिभागियों की प्रतियोगिता डायट में सम्पन्न हुई। लोकनृत्य व रोल प्ले में जनपद स्तर पर राजकीय बालिका इंटर कालेज राजपुर रोड की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान राजकीय बालिका इंटर कालेज कौलागढ़ ने प्राप्त किया।

पोस्टर प्रतियोगिता में अंशु ने प्रथम व माही ने द्वितीय स्थान प्राप्त राजकीय बालिका इंटर कालेज कौलागढ़ रही। तृतीय स्थान नेहा राजकीय बालिका इंटर कालेज राजपुर रोड रही। निबंध प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर प्रथम हिमानी राजकीय बालिका इंटर कालेज राजपुर रोड, आस्था पांडे राजकीय बालिका इंटर कालेज ब्रह्मपुरी द्वितीय व खुशी राजकीय बालिका इंटर कालेज कौलागढ़ तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में अरुण थपलियाल,अलीमुद्दीन अंसारी, ऋचा जयाल, उदयपाल सिंह नेगी, मीना जोशी, पुष्पा गुसाईं, हेमलता नौटियाल, प्रेमलता सजवाण थे। कार्यक्रम का संचालन राम सिंह चौहान ने किया। कार्यक्रम में प्रभा त्यागी, सुमन पाल,नीलम थपलियाल, सुधा ममगाई, शिवानी पेटवाल, सुनीता बडोनी,ऋतु कुकरेती,विपिन भट्ट,हितेश गुप्ता,शालिनी गुप्ता,डॉक्टर विजय रावत, आर0 एस0 दानू आदि उपस्थित थे।