Instagram : सोशल नेटवर्किंग साइट मेटा और उत्तराखंड की पुलिस ने मिलकर एक लड़की की जान बचा ली। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमेरिका से ‘मेटा’ की तरफ से आए एक फोन कॉल पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस युवती को खुदकुशी करने से रोकने में सफल रही। उत्तराखंड के पुलिस ने घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने लिखा, ‘अमेरिकी कंपनी Meta से आई फोन कॉल और उत्तराखंड पुलिस ने आधी रात को इस तरह बचाई युवती की जान।’

Instagram : तुरंत पहुंची पुलिस की टीम

पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, उधमसिंह नगर जिले की रहने वाली यह युवती instagram पर खुदकुशी करने की जगहों के बारे में पूछ रही थी और उसने आत्महत्या से जुड़ी कुछ अन्य बातें भी साइट पर लिखीं। युवती के इन पोस्ट/कमेंट पर नजर पड़ते ही Meta ने बुधवार की रात उत्तराखंड विशेष कार्यबल के नोडल अधिकारी अंकुश मिश्रा को फोन करके पूरी जानकारी दी। इसके साथ-साथ Meta की युवती के पोस्ट का लिंक भी शेयर किया गया। सूचना मिलते ही मिश्रा ने तत्काल मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।

Instagram : डिप्रेशन में उठाने जा रही थी कदम

उपलब्ध जानकारी की मदद से पुलिस ने सबसे पहले युवती के घर का पता लगाया और तुरंत वहां पहुंची। बातचीत के बाद पुलिस को पता चला कि युवती की मां का देहांत हो चुका है और उसके पिता ने दूसरा विवाह कर लिया है। हाल ही में अपने प्रेमी से संबंध टूटने के कारण वह तनाव में थी और खुदकुशी करने पर विचार कर रही थी। पुलिस ने करीब डेढ़-दो घंटे तक उसकी काउंसलिंग की। इसके बाद युवती ने माना कि ऐसा विचार मन में लाना गलत था और उसने इसके लिए अपने परिवार से माफी भी मांगी। Also Read : Uttarakhand Weather: इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे तीसरे दिन भी बंद, इस दिन से मिलेगी बारिश से राहत

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें