उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार जल्द ही 3 और मेडिकल कॉलेजों में भी कोविड संक्रमित (Corona Infected) सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग (Zenome Sequencing) लैब स्थापित करेगी। इसके लिए नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल दिल्ली से पंजीकरण की अनुमति मांगी है। इसके अलावा बूस्टर डोज लगाने के लिए केंद्र सरकार से 3 लाख कोविड वैक्सीन मांगी गई हैं।
उत्तराखंड पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
दरअसल शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया (Dr. Mansukh Mandaviya) की अध्यक्षता में सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की वर्चुअल बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) ने राज्य की स्वास्थ्य तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए RTPCR टेस्ट बढ़ाने के साथ ही चारों मेडिकल कॉलेजों में जीनोम सीक्वेंसिंग लैब (Zenome Sequencing Lab) की स्थापना की जा चुकी हैं।