शंखनाद INDIA /देहरादून

राज्य का मशूहर पार्क, गंगोत्री नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए खोल दिया गया हैं। रोमांच के शौकीन सैलानी और पर्वतारोही पार्क क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे। पर्यटकों को स्थानीय पंजीकृत एजेंसियों के माध्यम से ही पार्क क्षेत्र में जाने की अनुमति मिलेगी। पार्क प्रशासन ने गंगोत्री-गोमुख ट्रेक की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हर वर्ष गंगोत्री नेशनल पार्क में सैकड़ों सैलानी आते हैं। गत वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण ट्रेक सुना पड़ा रहा। लेकिन इस वर्ष मौसम को अनुकूल पाते हुए, गंगोत्री धाम के कपाट उद्घाटन से पूर्व एक अप्रैल को ही गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट सैलानियों के लिए खोल दिए गए हैं।

गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी ने बताया, कि गंगोत्री नेशनल पार्क के कपाट सैलानियों के लिए खोल दिये गये हैं। जिससे अब ट्रैकिंग और पर्वतारोहण के शौकीन करने वाले पर्यटक यहां आ सकते हैं।