PM मोदी
  1. पीएम मोदी पहुंचे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट, मौसम खराब होने के कारण हवाई दौरा हुआ रद्द, उच्चस्तरीय बैठक कर लेंगे आपदा से हुए नुकसान की जानकारी।
  2. श्रीनगर की टीचर्स कॉलोनी में लगातार बढ़ रही दरारों से लोगों में आक्रोश, स्थानीयों का कहना है कि R.V.N.L. द्वारा इस मुद्दे पर तत्काल संज्ञान नहीं लिया गया तो वो उग्र आंदोलन करेंगे।
  3. कालीमठ घाटी के शीर्ष पर विराजमान भगवती चामुण्डा की दिवारा यात्रा पहुंची केदारनाथ धाम, बद्री केदार मन्दिर समिति ,केदार सभा और तीर्थ पुरोहित समाज ने किया भव्य स्वागत।
  4. बसुकेदार के आपदा प्रभावित क्षेत्रों मे धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है जनजीवन, राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम कठैत, कनिष्ठ प्रमुख प्रदीप त्रिवेदी ने आज आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत व बचाव कार्यो का जायजा लिया।
  5. पौड़ी गढ़वाल में नेशनल हाईवे 7 डैम साइट के पास बाधित रोड खुल गई है, कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क पर यातायात को सुचारू किया जा सका है।
  6. उत्तरकाशी में मौसम तो साफ हुआ लेकिन लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, भूस्खलन के कारण गंगोत्री हाईवे बंद होने के कारण ट्रैफिक पुलिस ने स्ट्रेचर की मदद से गर्भवती को  सड़क की दूसरी ओर पहुंचाया।
  7. केदारनाथ धाम में फिर लौटने लगी रौनक, पैदल मार्ग से धाम तक दिनभर गूंज रहे बाबा के जयकारे, दर्शन करने वालों की संख्या पहुंची 15 लाख के पार।
  8. श्रीनगर गढ़वाल में स्वच्छता और सुंदरता की दिशा में नगर निगम ने उठाया बड़ा कदम, अलकनंदा नदी के तट पर कूड़ें के ठेर को हटाकर बनाया जा रहा भव्य पार्क और बारात घर। वार्ड पार्षद रमेश रमोला, निगम के अधिशासी अधिकारी और मेयर ने आज स्थलीय निरीक्षण भी किया।
  9. LUCC फाइनेंशियल फ्रॉड मामले में 25 लाख पीड़ितों को इंसाफ का इंतजार, देहरादून में शुरू हुआ बड़ा आंदोलन, पीड़ितों ने देहरादून के एकता विहार में धरना शुरू कर दिया है।
  10. नेपाल के Gen-Z आंदोलन की आग उत्तराखंड न पहुंचे इसलिए सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी, आईजी कुमाऊं ने बॉर्डर के लोगों से की बात, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की अपील की।