देहरादून/ हल्द्धानी:

काशीपुर हाईवे बुधवार को तीन युवकों के लिए काल बन गया। रात से सुबह के बीच हुए दो हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई। रक्षाबंधन से पहले तीन युवकों की मौत से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रम्पुरा निवासी मुकेश (21) और अजय (19) दोस्त थे। परिजनों के मुताबिक दोनों मंगलवार दोपहर करीब एक बजे स्कूटी से अमरपुर में अपने एक दोस्त के घर गए थे। अमरपुर से लौटते समय रात करीब 12:30 बजे काशीपुर हाईवे पर बिंदुखेड़ा मोड़ के पास उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई और दोनों काफी दूर तक रपटते हुए चले गए।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि बिंदुखेड़ा मोड़ के पास धान मिल में लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है कि स्कूूटी अचानक फिसल गई। पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आशंका जताई है कि स्कूटी तेज रफ्तार थी। मुकेश घर का बड़ा पुत्र था। वहीं, अजय के घर में उससे बड़ा भाई है। अजय टैटू बनाने का काम करता था। दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दूसरे मामले में गांव डोंगपुरी (गदरपुर) निवासी सूरज चौरसिया रक्षाबंधन के लिए अपनी बहन को लेेने बाइक से उसकी ससुराल पीलीभीत जा रहा था। परिजनों के मुताबिक सुबह करीब पांच बजे काशीपुर हाईवे पर लॉ कॉलेज के पास सूरज की बाइक के सामने एक गाय आ गई। गाय से टकराकर सूरज बाइक समेत रपट गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि गाय की मौके पर मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूरज चालक था और उसकी चार बहनें और एक छोटा भाई है।

  चकराता रोड पर एक्सिडेंट में बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल
चकराता रोड पर आईएमए के गेट संख्या छह के सामने अज्ञात बाइक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार युवक घायल है। उसे उपचार के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह को लेकर पुलिस जांच कर रही है। प्रेमनगर थानाध्यक्ष दीपक रावत ने बताया कि बुधवार दोपहर ढाई बजे हादसे की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। देखा तो दो अलग-अलग बाइकों पर सवार दो युवक अचेत पड़े हुए थे। दोनों को उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।

वहां एक बाइक पर सवार अहमद निवासी बाबर खेड़ा, कुंडा, काशीपुर को डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। अहमद दून में पीओपी का काम करता था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर दून बुलाया है। वहीं दूसरी बाइक पर सवार विपिन कुमार यादव (32) निवासी मोहनपुर, प्रेमनगर घायल है। विपिन बिजली फिटिंग का काम करता है। हादसे में दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।