राजपुर रोड में अवैध प्लाटिंग एवं भूमि कटान की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर, तत्काल कार्रवाई करते हुए 4 अधिकारी/ कर्मचारियों को निलंबन किया।
देहरादून:
सूत्रों की माने तो कैनाल रोड पर पहाड़ कटान प्रकरण के तार सीधे साउथ अफ्रीका के चर्चित गुप्ता बंधुओं से जुड़ रहे हैं। इस जमीन की खरीद फरोख्त करने वाले गुप्ता कोई और नहीं बल्कि वही चर्चित भाई और जीजा हैं जिनके चर्चे बीते एक दशक में साउथ अफ्रीका से लेकर दुबई, देहरादून और सहारनपुर तक रहे हैं।कैनाल रोड पर उनकी यह जमीन काफी पुरानी है जिस पर लंबे समय से ये लोग कुछ करने की फिराक में थे।
राजपुर रोड से कैनाल रोड तक 10-15 बीघा पहाड़ी का अवैध कटान करने के मामले में MDDA का बड़ा फ़ैसला , नहीं स्वीकृत होंगे मानचित्र । अवैध बाउंड्रीज़ का भी धवस्तीकरण किया गया ।
सूत्रों का कहना है कि अभी कुछ समय पहले इसका लैंडयूज़ परिवर्तन भी कराया गया था। एक बार फिर इन बंधुओं ने इस जमीन के जरिये वही सब करने की कोशिश की जिसके लिए वह मशहूर हैं। यहां नियम कायदों को ताक पर रखकर जहां पूरा पहाड़ खोदा गया तो वहीं हजारों टन मिट्टी भी बराबर कर दी गयी। राजपुर रोड से करीब 30 से 40 फ़ीट नीचे तक पहाड़ काटकर पास की कॉलोनी को भी खतरा पैदा किया गया। पिछले कई महीनों से यह सब कुछ चल रहा था और प्रशासन और प्राधिकरण को कानों कान खबर नहीं हुई यह समझ से परे है।
आज मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी देहरादून सोनिका ने संबंधित स्थल का निरीक्षण करते हुए मौके पर संबंधित अधिकारियों को तलब किया। उन्होंने तत्काल निर्माण कार्यों को ध्वस्तिकरण कराते हुए, प्रथम दृष्टया में लापरवाह अधिकारियों को निलंबन करने के निर्देश दिए।