उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दिनदहाड़े एक ही परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घर के अंदर फर्श पर चारों के शव खून से लथपथ हालत में मिले, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में घर में लूटपाट के कोई निशान नहीं मिले हैं, जिससे हत्या की वजह आपसी रंजिश या घरेलू विवाद की आशंका जताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।