शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

बिहार के सीवान से सांसद रह चुके आर जे डी नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना से निधन हो गया। मोहम्मद शहाबुद्दीन दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद थे। कुछ दिन पहले उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उन्हें दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया था| कोरोना संक्रमण के कारण मोहम्मद शहाबुद्दीन की हालत बिगड़ती गई जिस कारण उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया| बीते दिन उनकी हालत ज्यादा बिगड़ी और आज ईलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया|

बता दें कि बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन 2004 में दोहरे हत्याकांड के संगीन मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे थे। तिहाड़ जेल के डीजी ने उनके निधन की पुष्टि कर दी है। आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर शहाबुद्दीन के निधन पर शोक व्यक्त किया है|

तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना संक्रमण के कारण असमय निधन की दुःखद ख़बर पीड़ादायक है| ईश्वर उनको जन्नत में जगह दे, परिवार और शुभचिंतकों को संबल प्रदान करे| उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है| दुख की इस घड़ी में राजद परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ है|