शंखनाद INDIA/ हरिद्वार
दहेज हत्या मामले में पिछले कुछ दिनों से फरार चल रही कांग्रेस की पूर्व महिला नेता पूनम भगत की आज गिरफ्तारी हो गई है| पुलिस ने पूनम भगत और उनके दूसरे बेटे सौभाग्य भगत को गिरफ्तार किया है| दोनों के ऊपर ढाई-ढाई हजार का ईनाम घोषित किया गया था|बता दें कि पुलिस ने मृतका के पति शिवम भगत की गिरफ्तारी पहले ही कर ली थी|
दरअसल, पूरे मामले के मुताबिक हरिद्वार जिले के ज्वालापुर के मोहल्ला निवासी कांग्रेस नेता पूनम भगत के बेटे शिवम भगत की याशिका से कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी| लेकिन बीते 24 फरवरी को याशिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई| यशिका की मौत के बाद से ही पूनम और उनके बेटे फरार थे| जिनकी आज गिरफ्तारी हो चुकी है| मामले में याशिका के पिता ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है साथ ही उनसे दहेज में ऑडी कार की मांग की जा रही है| पिता ने परिवार पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया था| वहीं शिकायत दर्ज होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी|