शंखनाद INDIA/ रोशन थपलियाल/नई टिहरी-:  ग्राम सभा की समस्त ग्रामीण ने बढ़ चढ़ कर मेले के आयोजन में हिस्सा लिया, ग्रामसभा के आसपास के लोगों ने व होमस्टे में रुके हुए पर्यटकों ने ग्राम सभा के लोगों के साथ मिलकर टिहरी झील में गंगा स्नान किया तत्पश्चात ग्राम सभा में खिचड़ी भोग का भी आयोजन किया गया टिहरी झील मैं घूमने आए 207 पर्यटकों ने इस त्यौहार को जाना व सामूहिक भोग का आनंद लिया है।

पूर्व कनिस्ट प्रमुख कुलदीप पवार ने कहा कि अगर सरकार अनुमति दे तो टिहरी झील में इस प्रकार के अलग-अलग वोटिंग पॉइंट बनाकर समय-समय पर मेलो व संस्कृतियों से लोगों को जोड़ा जा सकता है गांव में 32 होमस्टे स्थापित हो चुके हैं कुछ युवा साथी गांव की डुबी जमीन पर टेंट लगाना चाहते है सरकार को अनुमति देनी चाइये, ग्राम सभा के प्रधान विनोद रावत ने बताया कि शीघ्र ही कोटी गाड के पास वोटिंग पॉइंट खोला जाएगा व युवाओं को रोजगार देने का प्रयास किया जाएगा।

वोटिंग क्षेत्र से जुड़े नरेंद्र रावत विजयपाल नेगी का कहना है कि झील में पर्यटन का बहुत ही अपार संभावनाएं हैं किंतु सरकार को जहां पर ध्यान देने की आवश्यकता है तिवाड गांव मरोड़ा तीनों ओर से पानी से घिरे होने के कारण लोगों का रुझान भी गांव की ओर अधिक है पूर्व प्रधान बालम सिंह पवार कहते हैं कि आज के दिन सूरज मकर राशि में प्रवेश करता है और नेगेटिव एनर्जी खत्म होने के साथ-साथ पॉजिटिव एनर्जी आती है उन्होंने गांव के युवाओं को भी इस कार्य के लिए बधाई दी।