शंखनाद INDIA/ दिवाली स्पेशल : इस बार दिवाली में अपनाएं यह 6 तरीके और घर में सुख और समृद्धि लाए ……
दूध और शहद : दिवाली से पहले हर रोज श्याम होने पर थोड़ा कच्चा दूध ले और उसमें शहद मिलाने का काम करे। अब दूध को दो भागों में बांट लें तथा एक हिस्सा परिवार के सदस्य को नहाने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं दूसरे हिस्से का इस्तेमाल घर के हर क्षेत्र को शुद्ध करने के लिए करना चाहिए। सुनिश्चित करें, घर का कोई कोना ना छूटे ऐसा हर रोज करने से आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएंगी। दिवाली के मौके पर यह उपाय करने से अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि को बढ़ावा मिलता है।
घर को व्यवस्थित रखें : दिवाली से पहले हर घर में साफ सफाई तो होती ही है लेकिन, इस दौरान ध्यान रखें कि साफ-सफाई का काम जल्दी समाप्त कर घर को व्यवस्थित रखें क्योंकि मां लक्ष्मी ऐसे घर में कभी नहीं आती है जहां सामान बिखरा पड़ा हो।
फर्नीचर और मुख्य दरवाजा : घर का फर्नीचर भी व्यवस्थित होना चाहिए सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है, आपके घर के मुख्य द्वार पर कोई कचरा नहीं होना चाहिए वही दरवाजे से चरमरा आने वाला शोर नहीं आना चाहिए।
मां लक्ष्मी के पैर के चिन्ह : लक्ष्मी जी के पैर के चिन्ह को घर के मुख्य दरवाजे पर अंकित करें ध्यान रहे, पैरों के यह निशान घर के अंदर की तरफ हो इससे यह सुनिश्चित होगा कि वह दिवाली की रात माता लक्ष्मी सीधे आपके घर चले आए और आपको आशीर्वाद दें।
तोरण : मान्यता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी भक्तों के घरों मैं बात करने आती है इसलिए घर के मुख्य दरवाजे पर आगमन उनके स्वागत के लिए विधि विधान के तोरण बनाना चाहिए आम और केले के पत्तों से तोरण बनाना शुभ होता है पुष्प का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
तैरती हुई पंखुड़ियां : पानी में मोमबत्ती के साथ फूलों की पंखुड़ियां बहुत अच्छा बात माना जाता है इसको आप अपने लिविंग रूम में भी रख सकते हैं।