शंखनाद INDIA/ देहरादून

देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर अब देशवासियों के लिए एक खतरा बन चुकी है। देश में अनलाॅक होने के बाद कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है। वही प्रदेश में भी संक्रमण के मामलों में तेजी आयी है और दिनो-दिन इसका आकड़ा बढ़ता जा रहा है।  प्रदेश में स्थित इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (आईआईटी) रूड़की के पांच हाॅस्टल को सील कर दिया गया है। और इन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। 60 छात्रों के कोरोना की चपेट में आने की वजह से किया गया है। इस बात की जानकारी आईआईटी के अधिकारियों के द्वारा दी गयी। इसके बाद संस्थान ने अपने छात्रो को अगले आदेश तक घर से नहीं लौटने के लिए कहा है। आईआईटी रूड़की की मीडिया सेल प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव ने कहा, संस्थान में छात्रों के पाॅजिटिव होने के बाद हरिद्वार जिला स्वास्थ्य विभाग ने पांच हाॅस्टलों (कोरल, कस्तूरबा, सरोजिनी, गोविंद भवन और विज्ञान कुंज ) को सील करके इन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

सोनिका श्रीवास्तव ने कहा कि उपरोक्त हॉस्टलों के सभी छात्रों को अपने कमरे के अंदर रहने के लिए कहा गया है जहां उन्हें भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाएं दी जा रही हैं। संस्थान ने अपने गंगा भवन हॉस्टल को जिला स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में कोविड देखभाल केंद्र के तौर पर बदल दिया है, जहां संक्रमित छात्रों का इलाज किया जा रहा है।  उन्होंने कहा, संक्रमण के बाद, प्रबंधन ने उन छात्रों को अगले आदेश तक अपने घरों से वापस आने से मना कर दिया है जो लौटने की योजना बना रहे थे। साथ ही केवल ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।