शंखनाद_INDIA/नई दिल्ली: राजधानी में आज भीषण हादसा हो गया, दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके के एक घर में भीषण आग लग गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी किया गया। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि जिस इमारत में आग लगी है, वह तीन मंजिला है, इसकी सबसे ऊपरी मंजिल पर आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को बचने का मौका नहीं मिला।
वहां गलियां छोटी होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को घटना स्थल तक पहुंचने और फिर आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मृतकों की पहचनान होरी लाल, रीना, आशु और राधिका के रूप में हुई है।
होरी लाल परिवार के मुखिया थे, रीना उनकी पत्नी थी जबकि आशु व राधिका उनके बच्चे थे। राधिका परिवार में सबसे छोटी बेटी थी, वो कक्षा 11 की में पढ़ाई कर रही थी। मृतकों में घर के मुखिया होरीलाल शास्त्री भवन में नौकरी करते थे और इसी साल मार्च में रिटायर हुए थे।। दमकल विभाग के मुताबिक, आग के कारण घर में घर में घुआं होने से चारों की मौत हुई है। आग कैसे लगी इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर जांच शुरू कर ही है।