देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। रविवार देर रात इमरजेंसी में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। हालात तब और बिगड़ गए जब बीच-बचाव करने पहुंचे अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टरों के साथ भी युवकों ने अभद्रता की।
जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात पलटन बाजार क्षेत्र में युवकों के दो गुटों के बीच विवाद हो गया, जो मारपीट में बदल गया। इस घटना में एक गुट के कुछ युवक घायल हो गए, जिन्हें उनके साथी उपचार के लिए दून अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। इसी दौरान दूसरे गुट के युवक भी अस्पताल पहुंच गए और इमरजेंसी परिसर में ही दोनों पक्षों के बीच फिर से झगड़ा शुरू हो गया।
मारपीट को रोकने के लिए जब इमरजेंसी में तैनात स्टाफ और डॉक्टर आगे आए तो युवकों ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया। इससे आक्रोशित डॉक्टरों ने सुरक्षा के मद्देनजर इमरजेंसी का गेट बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान एंबुलेंस को भी बाहर ही रोक दिया गया।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और रात करीब डेढ़ बजे तक हंगामा चलता रहा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने डॉक्टरों को समझाकर इमरजेंसी सेवाएं दोबारा शुरू कराने की कोशिश की। घटना ने एक बार फिर अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
