शंखनाद INDIA/ देहरादून
चमोली जिले के पोखरी एक शिक्षक ने सोशल मीडिया के जरिए, एक छात्र की स्कूल न आने पर उसकी छानबीन की और उस छात्रा के घर जा पहुंचे। छात्रा के घर पहुंच कर परिजनों से छात्रा का स्कूल न आने का कारण पूछा, तो पता चला की छात्रा के पिता ने छात्रा की शादी का सौदा कर दिया। वैसे तो शादी जीवन का एक पवित्र बंधन हैं। लेकिन जिस तरह से छात्रा की शादी हुई, उस लडकी के पिता ने उसे बेच दिया। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों मे घटती लड़कियों की चिंता जग जाहिर हैं। जिस का मुख्य कारण अधिकांश लड़कियों को मां के गर्भ में ही मार दिया जाता हैं । और बची लड़कियां जो संसार में है, उनके सामने भी चुनौतियां भी बहुत है। जब शिक्षक ने इस विडियो को फेसबुक के जरिये लोगों तक अपील की, तो शासन-प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया और इसकी जांच की बात कहीं। लेकिन जिस तरह से इस तरह की घटनाएं समाज में हो रही है, वह विचलित करने वाली हैं। एक तो कम उम्र मे शादी और दूसरी तरफ पिता ने अपनी बेटी का सौंदा जिस तरह से किया समाज में लोग इस घटना को अपने-अपने तरह से कोस रहे है।
कानून के अनुसार नाबालिग लड़की की शादी कानूनन अपराध है। नियम-कानून की धज्जियां उड़ाते हुए, जिस तरह कार्य किए जा रहे है। शासन-प्रशासन आंख पर पट्टी बांधे हुए, कब तक नाबालिक लड़की को न्याय दिला पाएगा, यह भविष्य के गर्भ में हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला : –
पोखरी के एक गांव की नाबलिग युवती की शादी देहरादून निवासी एक 32 वर्षीय युवक से कराने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया में विडियो वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया है। विडियो वायरल होने पर जिला बाल विकास कल्याण समिति ने गांव जाकर किशोरी और उसके पिता के बयान दर्ज किए। वहीं राजस्व उपनिरीक्षण ने भी गांव पहुंचकर बयान लिए।
पोखरी क्षेत्र के एक गांव की किशोरी जिसकी उम्र 13 वर्ष हैए उसकी शादी देहरादून में स्थित भगंत सिंह काॅलोनी निवासी एक युवक (वर्ष 32) से 18 जनवरी को करा दी गई थी। अब ससुराल में उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। आठंवी कक्षा में पढ़ने वाली किशोरी जब परीक्षा देने स्कूल आई तो उसने अपबीती अपने शिक्षक बताई। इसके बाद शिक्षक ने यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल दिया। वायरल वीडियो के अनुसार चमोली जिले के एक गांव की आठवीं कक्षा की 13 वर्षीय नाबालिग का विवाह लॉकडाउन के दौरान बाहरी राज्य के एक 32 वर्षीय युवक से हुआ था। नाबालिग गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है, अब नाबालिग के साथ मारपीट और उसका उत्पीड़न हो रहा है। राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। वहीं एसडीएम पोखरी वैभव गुप्ता का कहना है कि मामले में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मामले में जो भी दोषी मिला उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने कहा की मामला बेहत गंभीर है। उन्होंने कहा कि चमोली के डीएम को पत्र भेजकर मामले की निष्पक्ष जांच करने के लिए कहा गया हैं। उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने कहा कि नाबलिग का विवाह किया जाना गंभीर है जिलाधिकारी से जानकारी मांग गई है। साथ ही पीड़िता की सुरक्षा की मांग भी की गई है।