देहरादून। प्रधानमंत्री के वीवीआईपी दौरे से जुड़ी भ्रामक खबर सोशल मीडिया पर फैलाने के मामले में प्रेमनगर पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के लेटरहेड पर वायरल एक फर्जी पत्र के संबंध में की गई।
वायरल पत्र में दावा किया गया था कि देहरादून में प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने पर विश्वविद्यालय के छात्रों को अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जांच में पत्र को जाली पाया गया है। पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी भ्रामक खबरों पर विश्वास न करें और किसी भी संदिग्ध जानकारी की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
