शंखनाद_INDIA: दीपावली पर्व के दौरान पटाखा कारोबारियों की मनमानी पर एक्साइज विभाग ने पटाखा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। इस दौरान पटाखों को अनुचित रेट पर बेचे जाने को लेकर विभाग ने दो कारोबारियों से दो लाख 92 हज़ार 116 रुपये का जुर्माना वसूला है।प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।

विभाग की टीम ने पंजाब की सीमा से सटे डमटाल बाजार में यह कार्रवाई की है। यहां से होल सेल का कारोबार किया जाता है। यहीं से जिला कांगड़ा के कारोबारियों को पटाखा सप्‍लाई किया जाता है। विभाग की टीम ने यहां दबिश देकर पाया कि यहां भारी अन‍ियमितता थी। इस पर दो कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है, जबकि तीसरे का मामला प्रोसेस में है।

इस दौरान बिल और समान में अन‍ियमितता पाए जाने पर दो कारोबारियों से तीन लाख के करीब का जुर्माना जबकि तीसरे पटाखा विक्रेता का मामला उपायुक्त राज्य एवं आबकारी राजस्व जिला नूरपुर के पास है। सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी वृत्‍त डमटाल बाबू राम नेगी ने पुष्टि की है।