शंखनाद/ INDIA/भिकियासैंण-अल्मोड़ा

गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर तिरंगे का अपमान करने वाले लोगों को देशद्रोही करार देते हुये विरोध में पूर्व सैनिक संगठन ने भिकियासैंण बाजार में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया तथा उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है।
नगर के गगास पुल से तहसील परिसर तक पूर्व सैनिकों ने भारत माता के जयकारों व गणतंत्र दिवस के दिन लाल किले पर तिरंगे का अपमान करने वाले लोगों के खिलाफ नारे बाजी के साथ जुलूस निकाला।यहां उपजिलाधिकारी राहुल शाह को सौपे ज्ञापन में कहा है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान रैली के नाम पर देश विरोधी तत्वों ने जो लाल किला पर तिरंगे का अपमान किया है उसकी जितनी निंदा की जाय कम है।संगठन ने गणतंत्र के गुनाहगारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।तथा कहा है सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुचाने व सुरक्षा कर्मियों के साथ बदसलूकी करने वाले अराजक तत्वों कभी माफ नहीं किया जाना चाहिये।