हरिद्वार मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार को हुए हादसे के बाद भी आस्था की डगर कमजोर नहीं पड़ी। मनसा देवी मंदिर में भीड़ लगातार ही उमड़ रही है। रोपवे से अधिक पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ है।
जगह- जगह पुलिस कर्मचारी तैनात
आज जगह जगह पुलिस कर्मचारी भी मुस्तैद नजर आ रहे हैं। मनसा देवी मंदिर पैदल मार्ग पर रविवार की सुबह नौ बजे भगदड़ मच गई। हादसे में एक 12 साल के बालक सहित आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गए।
करंट लगने का किया दावा
भीड़ के बीच कुछ दूरी पर फंसे एक चश्मदीद ने भी भीड़ का दबाव बढ़ने पर रास्ते में दीवारों पर लगी बिजली तारें पकड़ने पर करंट लगने का दावा किया है।