शंखनाद INDIA/ देहरादून : सोमवार को हुई उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मंगलवार को हड़ताल होगी। बता दे , उत्तराखंड में 18 सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चला रही हैं। इस पर समन्वय समिति के सचिव संयोजक पूर्णानंद नौटियाल व शक्ति प्रसाद भट्ट ने बताया कि सोमवार को सद्भावना भवन यमुना कॉलोनी में बैठक बुलाई गई। जिसमे सभी जिलों और घटक संघों के पदाधिकारियों को बैठक में बुलाया गया ।जिसमे सभी ने 26 अक्तूबर से होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल की रूपरेखा तय करने के साथ ही वर्तमान में किए गए आंदोलन की समीक्षा की। आगे पढ़े

इसके अलावा उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में उत्तराखंड में आयी दैवीय आपदा में समन्वय समिति ने समस्त जिलों में अपने पदाधिकारियों को जनता की हर संभव मदद करने का आह्वान किया है। समिति इस आपदा की घड़ी में जनता के साथ है। इसके साथ ही समिति ऐसे वक्त में हड़ताल नहीं करना चाहती लेकिन सरकार को भी सोचना होगा। प्रदेश के कार्मिकों की न्यायोचित मांगे, जो पिछले कई वर्षों से लंबित हैं। शासन स्तर पर उच्चाधिकारियों के साथ कई दौर की बैठक में सहमति बनने पर भी उनका शासनादेश जारी न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिससे प्रदेश का कर्मचारी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। ऐसी स्थिति में शासन में बैठे अधिकारियों के प्रति प्रदेश के कार्मिकों में अविश्वास की भावना उत्पन्न हो रही है।