जोशीमठ (Joshimath) को बचाने और स्थानीय नागरिकों के पुनर्वास को सरकार ने रणनीतिक कदम उठाने की तैयारी कर ली है। (Joshimath) जोशीमठ भू धंसाव (Landslide) को लेकर मंथन का दौर जारी है। आज कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) हुई जिसमें कई अहम मुद्दों पर मुहर लगी है। आपको बता दें प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत देने के लिए दिए जाने वाले डेढ़ लाख रुपये के लिए ₹45 करोड़ जारी करने पर मुहर लगाई गई है। 6 महीने तक बिजली-पानी बिल माफ कर दिया गया है। वहीं, प्रभावित परिवारों को दिया जाने वाला किराया भी बढ़ाया गया है।
विस्थापित परिवारों की संख्या 169
आपदा प्रबंधन सचिव के मुताबिक भूधंसाव (Landslide) प्रभावित क्षेत्रों के विस्थापित परिवारों की संख्या बढ़कर 169 हो गई है। इनकी कुल सदस्य संख्या 589 है। अस्थायी शिविर के लिए जोशीमठ (Joshimath) में चयनित 344 कक्षों में 1425 व्यक्तियों के ठहरने की व्यवस्था है।