शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली: भारतीय ईवी निर्माता Enigma ऑटोमोबाइल्स ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक कैफे रेसर (Cafe Racer) की बुकिंग शुरू कर दी है। इस बाइक को कंपनी की अधिकारिक डीलरशिप या वेबसाइट पर जाकर बुक किया जा सकता है।
हालांकि अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि ये बाइक भारत में कब तक लॉन्च की जाएगी। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस बाइक को अगले कुछ सप्ताह में ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा सकती है।
यदि इस बाइक की परफॉर्मेंस की बात करें तो Engima Cafe Racer में 5.6 kW का अधिकतम पावर आउटपुट और 72V 50 Ah LifePo4 (लिथियम फेरस फॉस्फेट) बैटरी सेल प्रदान कर सकती है।कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर ये बाइक सिटी मोड में लगभग 140 किमी तक की दूरी तय कर सकती है।
वहीं इस बाइक की अधिकतम स्पीड 136 किमी प्रति घंटा हैएक स्टैंडर्ड चार्जर के साथ, Engima Cafe Racer की बैटरी को 3 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं इस बाइक को फुल चार्ज होने में चार घंटे लगते हैं।