शंखनाद INDIA/ नई दिल्ली

असम में बीजेपी विधायक की गाड़ी में ईवीएम मशीन मिलने के बाद राजनीती गर्मा गई है| मामले में चुनाव आयोग ने 4 मतदान अफसरों को निलंबित कर दिया है| साथ ही एफआईआर दर्ज करने के भी आदेश दिए हैं|  मामले को लेकर जांच रिपोर्ट भी मांगी गई है| चुनाव आयोग को अब तक मिली रिपोर्ट के अनुसार, पोलिंग पार्टी की गाड़ी खराब हो गई थी, जिसके बाद पीठासीन अधिकारी ने बीजेपी विधायक की गाड़ी से लिफ्ट ले लिया, क्योंकि इस दौरान चुनाव आयोग की तरफ से नियुक्त सेक्टर अफसर ने कोई गाड़ी की व्यवस्था नहीं की थी|

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस पर सवाल उठा दिया है| ईवीएम मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया कि हर बार चुनाव के दौरान ईवीएम को निजी वाहनों में ले जाते हुए पकड़े जाने पर कई चीजें एक होती हैं, पहला गाड़ी आमतौर पर भाजपा उम्मीदवारों या उनके सहयोगियों के होते हैं|  प्रियंका ने लिखा कि हर बार इस तरह के वीडियो को एक घटना के रूप में लिया जाता है और बाद में खारिज कर दिया जाता है|

दरअसल, असम में कल दूसरे चरण का चुनाव हुआ| मतदान के बाद करीमगंज जिले के कनिसैल कस्बे में एक लावारिस बोलेरो मिली. इस बोलेरो में ईवीएम मशीन थी| इस बोलेरो में ईवीएम मशीन थी| इस बोलेरो में ईवीएम की मौजूदगी पर बवाल शुरू हो गया| बाद में पता चला कि ये बोलेरो पाथरकांडी विधानसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पाल की है| फिलहाल पूरे मामले की जानकारी चुनाव आयोग की रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल पाएगी|