Election 2022

Election 2022 : किच्छा में भाजपा के स्टार प्रचारक व सांसद मनोज तिवारी का जादू नहीं चल पाया। दरअसल, पूर्वांचल के मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए मनोज तिवारी का कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन कार्यक्रम में पूर्वांचल समाज के लोगों ने उनके कार्यक्रम में कोई खास दिलचस्पी नहीं ली।

किच्छा विधान सभा में पूर्वांचल क्षेत्र के मतदाता काफी संख्या में हैं। खुद भाजपा प्रत्याशी राजेश शुक्ला भी पूर्वांचल क्षेत्र से आते हैं, लेकिन इस बार परिस्थितियां बदली हुई प्रतीत होती हैं। एक तो पूर्वांचल क्षेत्र के लोगों में विधायक को लेकर नाराजगी है, दूसरे पूर्वांचल क्षेत्र के ही भाजपा नेता अजय तिवारी बगावत करके चुनाव मैदान में हैं।

Election 2022 : स्टार प्रचारक मनोज तिवारी का कार्यक्रम

पूर्वांचल का एक बड़ा वोट बैंक उनके साथ भी है। एक महत्वपूर्ण बात यह है कि कांग्रेस प्रत्याशी तिलकराज बेहड़ भी पूर्वांचल समाज के वोटों में सेंध लगाने का कार्य कर रहे हैं।भाजपा की कोशिश पूर्वांचल समाज के मतदाताओं को साधने की थी, इसी उद्देश्य को लेकर भाजपा के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी का कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन कार्यक्रम से पूर्वांचल समाज के अधिकांश लोगों ने दूरी बनाए रखी, जिस कारण एक तरह से सभा फ्लाप साबित हुई।

यह भी पढ़ें : Political News : दस्यु सरगना ददुआ के बेटे वीर सिंह पटेल ने लौटाया सपा का टिकट

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें