पीआरएसआई के 47वें राष्ट्रीय सम्मेलन का दूसरा दिन, स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि महिलाओं का वास्तविक सशक्तीकरण तभी संभव है, जब वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र हों। रोजगार, उद्यमिता और निर्णय प्रक्रिया में समान भागीदारी के बिना समावेशी विकास अधूरा है। उन्होंने यह भी कहा कि जनसंचार और पब्लिक रिलेशन आज सरकार और जनता के बीच मजबूत संवाद स्थापित करने का प्रभावी माध्यम बन चुका है।

विधानसभा अध्यक्ष रविवार को सहस्रधारा रोड स्थित होटल द एमराल्ड ग्रैंड में आयोजित पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के 47वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं। उन्होंने पीआरएसआई की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था सरकारी नीतियों, योजनाओं और विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने में सशक्त सेतु का कार्य कर रही है। उन्होंने पीआर और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि यह क्षेत्र उनके लिए व्यापक अवसर प्रदान करता है।

साथ ही, सूचना की विश्वसनीयता, पारदर्शिता और प्रभावशीलता बनाए रखने की आवश्यकता पर भी उन्होंने बल दिया। इस अवसर पर जनसंचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानों और व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि जनसंचार देश के विकास की रीढ़ है। पीआरएसआई जैसी संस्थाएं सरकार और समाज के बीच संवाद को मजबूत कर लोकतंत्र को सशक्त बना रही हैं। बदलते तकनीकी परिदृश्य में नवाचार, डिजिटल माध्यमों और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान देना समय की मांग है।

विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ. बी.के. संजय ने उत्तराखंड की 25 वर्षों की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य ने शिक्षा, स्वास्थ्य, मेडिकल एजुकेशन और आधारभूत ढांचे में उल्लेखनीय प्रगति की है।

सम्मेलन के दौरान उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार को राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए पीआरएसआई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान ग्रहण करते हुए उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के मार्गदर्शन में टेलीमेडिसिन, एयर एम्बुलेंस सहित स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया गया है।

कार्यक्रम में पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पाठक सहित देशभर से आए पीआर और मीडिया जगत के अनेक प्रतिष्ठित प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

You missed