Earthquake: उत्तराखंड (Uttarakhand) और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई उत्तरी राज्यों में मंगलवार की रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप रात 10 बजकर 17 मिनट पर महसूस किया गया.
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए.
एनसीएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 156 किमी की गहराई में बताया जा रहा है.
भूकंप का केंद्र अक्षांश पर 36.09 डिग्री उत्तर और देशांतर पर 71.35 डिग्री पूर्व में 156 किमी की गहराई में था.
उत्तराखंड, यूपी के अलावा हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भी झटके महसूस किए गए.