आज तुर्किए (Turkey) में तड़के आए तेज भूकंप से कई इमारते ढहने और लोगों के मरने की खबर है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता सात दशमलव 8 मापी गई। आपको बता दें मलबे में कई लोगों को दबे होने का अनुमान है।

भूकंप का केंद्र दक्षिण तुर्कीए (Turkey) के कहरामनमरस (Kahramanmaras) शहर के नजदीक दस किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। तुर्किए के आपदा और आपातकाल प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार भूकंप से सीरियाई सीमा के करीब गजियानतेप शहर को भी नुकसान पहुंचा है। सीरिया के सरकारी मीडिया के अनुसारअलेप्पो प्रांत में कई इमारतें ढह गईं हैं।