शंखनाद INDIA/ रुद्रप्रयाग : खौफ के साए में जीना सभी को डरावना लगता है। ….. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं हम आपको बताते हैं क्योंकि अभी हाल ही में रुद्रप्रयाग के मरोड़ा गांव में मकानों में दरारें पड़ने लगी है। जिसका कारण सुरंग बनाने को कहा जा रहा है। जिसकी वजह से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है उन्होंने प्रशासन रेलवे बोर्ड से क्षेत्र का मौका मुआयना करने की मांग की है. बता दें, कि प्रदेश में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना तेजी से आगे बढ़ रहा है सुमेरपुर से के नीचे सुरंग बन रही है। वहां के लोगों का चैन छीन लिया है…… हम आपको भी बता देते हैं। हमें तो इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मरोड़ा गांव में रहने वाले लोगों के घरों में दरारें पड़ने शुरू हो गए हैं। जिससे उन्हें भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना होने का डर सता रहा है इसी के चलते ग्रामीणों का कहना है कि मरोड़ा के अलावा और 3 में भी रेलवे के कार्य की वजह से लोग परेशान हैं.

भविष्य में दिक्कतें और बढ़ेंगी। हादसा हुआ तो जान माल का नुकसान भी हो सकता है। रेलवे लाइन निर्माण के लिए यहां लगातार विस्फोट हो रहे हैं, जिससे धरती में कंपन हो रहा है। दिन-रात निर्माण कार्य चलने से स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से उन्हें किसी और जगह विस्थापित करने की मांग की। वहीं डीएम मनुज गोयल ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर उप जिलाधिकारी को भूगर्भीय टीम के साथ जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। इसकी रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।