UTTARAKHAND NEWS
उत्तराखंड की अफसरशाही से इस वक्त की बड़ी खबर पिथौरागढ़ से सामने आ रही है जहां नशे में धुत मिले स्वास्थ्य विभाग में तैनात डाटा प्रबंधक ने नशे में डीएम के ही फर्जी साइन कर दिए और कई आदेश जारी कर दिए. इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं लेकिन खबर है कि पिथौरागढ़ डीएम ने एसडीएम सदर सुंदर सिंह को मामले की जांच सौंपी है और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार डाटा प्रबंधक रविवार को सीएमओ कार्यालय में नशे की हालत में मिले थे। इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। सोमवार को डीएम डॉ. आशीष चौहान सीएमओ कार्यालय पहुंचे। जहां उनका पता चला कि डाटा प्रबंधक ने उनके कई आदेशों पर फर्जी हस्ताक्षर किए हैं। डीएम समेत दफ्तर में हड़कंप मच गया। डीएम ने मामले को गंभीरता से लिया और कर्मचारियों से ईमानदारी से काम करने को कहा।