शंखनाद INDIA/ अल्मोड़ा-: तहसील के कफलटा के पास शनिवार की शाम एक एक कार गहरी खाई में जा गिरी हादसे में कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई पुलिस ने रेसकयू कर शव को बाहर निकाल लिया है! शनिवार को रामनगर के हिम्मतपुर निवासी सुरेंद्र सिंह नेगी अपनी कार संख्या यूके- 01-2911 से कुछ लोगों को छोड़ने पीपना की तरफ आया था।

सवारियां छोड़ने के बाद वापसी में सुरेंद्र कफलटा के पास मकार से नियंत्रण खो बैठा और कार गहरी खाई में जा गिरी तेज बारिश व सुनसान जगह होने के कारण हादसे का किसी को पता नहीं चला देर रात पुलिस को इस मार्ग पर हादसे की खबर मिली जिसके बाद छानबीन शुरू की गई लेकिन घटनास्थल की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी सोमवार की सुबह लोगों ने कार खाई में देखी तो फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद थानाध्यक्ष धीरेंद्र पंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को खाई से बाहर निकाला।

इंसेट पता चल जाता तो बच सकती थी सुरेंद्र की जान तेज बारिश और सुनसान जगह सुरेंद्र के लिए काल बन गई अगर हादसे का किसी को उसी समय पता चल जाता तो उसे खाई से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कर बचाया जा सकता था लेकिन सुरेंद्र कड़ाके की ठंड में रात भर खाई नहीं पडा रहा संभावना जताई जा रही है कि चोट और ठंड के कारण उसकी मौत हो गई होगी। सुरेंद्र के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें