साइबर ठगों का जाल बिछता जा रहा है। ठग ठगी के नए पैंतरे अपना रहे हैं। आज कल सोशल मीडिया पर लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाने वाले शातिर ठग अब किसी की भी फर्जी आईडी बनाने में माहिर हो गए हैं। बीते दिनों डीजीपी की डीपी लगाकर ठगी की कोशिश की ग ई तो अब दून डीएम की फर्जी आईडी बनाकर ठगी की कोशिश की जा रही है।

वहीं इस बार शातिर ठगों ने देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. राजेश कुमार की फर्जी आईडी बनाकर अब लोगों को मैसेज कर रहे हैं।इस मामले में जिलाधिकारी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की है। उन्होंने कहा है कि अगर कोई उनकी फर्जी आईडी से चैट करता है तो उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं।जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि किसी व्यक्ति के द्वारा डीएम देहरादून के डीएम डॉ. आर राजेश कुमार की फोटो को लगा कर एक फर्जी आईडी संचालित की जा रही है।इसकी जानकारी उपजिलाधिकारी विकासनगर एवं तहसीलदार द्वारा जिलाधिकारी को दी गयी है।

इसके बाद जिलाधिकारी ने जनमानस से अपील की है कि कोई व्यक्ति जिलाधिकारी देहरादून के नाम से फेक आईडी से चैट करता है, तो तत्काल थाने अथवा साइबर सेल के नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करें

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें