अल्मोड़ा
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है. यहां परिजनों ने डॉक्टरों पर गर्भवती महिला के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि प्रसव के दौरान डॉक्टरों ने प्रसूता से मारपीट की थी. आरोप है कि इसी वजह से महिला के नवजात बच्चे की मौत हो गई. ये पूरी घटना बीते रविवार की बताई जा रही है। बागेश्वर जिले के ग्राम गैरीगाड़ काफलीगेर निवासी ख्याली राम और उनकी पत्नी कमला लोहनी प्रसव पीड़ा होने पर अपनी बहू पूजा लोहनी को पीएचसी ताकुला लाएं, जहां देर रात पूजा ने बच्चे को जन्म दिया.
uttarakhand news
इसके बाद डॉक्टरों ने जच्चा बच्चा दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन आधी रात में एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को अल्मोड़ा महिला अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने नवजात को मृत घोषित कर दिया। पीड़िता व उसके परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि प्रसव से पहले डॉक्टरों ने उसके साथ मारपीट की. वही, पीड़िता के ससुर ख्याली राम ने नवजात की मौत के लिए डॉक्टरों को जिम्मेदार ठहराया है. घटना की जानकारी के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम ने सोमवार को महिला अस्तपाल पहुंच और पीड़िता व उसके परिजनों से मामले की जानकारी ली।