शंखनाद INDIA/ मसूरी :
क्या आप मसूरी आने की सोच रहे हैं। तो यह खबर आपके लिए ही हैं मसूरी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको थोड़ा इन गाइडलाइन पर भी नज़र डालने की जरुरत हैं। जैसा हम सभी को पता हैं कि उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू 21 सितम्बर तक लागू हो चूका हैं। वही इस समय उत्तराखंड में भारी से भारी बारिश का सिलसिला जारी हैं। जिसके चलते वीकएंड पर देहरादून-मसूरी में हालात और खराब हो जाते हैं। रोड पर लंबा जाम लगा रहता है। इस दौरान किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए शासन की गाइडलाइन का पालन हमे जरूर करना हैं। प्रशासन के अनुसार अब उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल मसूरी में पर्यटक को सिर्फ वीकएंड पर जाने की अनुमति होगी। देहरादून के डीएम आर राजेश कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पर्यटकों को केवल वीकएंड पर ही मसूरी जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा कोविड रिपोर्ट संबंधी नियम पहले की तरह लागू रहेंगे। चलिए पुरे नियम पर नज़र डाल लेते हैं …..
क्या हैं वह गाइडलाइन……
- पर्यटकों को आगमन से 72 घंटे पहले की कोविड नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट साथ लानी होगी।
- वीकएंड में उत्तराखंड के होटलों और अन्य प्रतिष्ठानों में 15,000 से अधिक पर्यटकों को ठहरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- देहरादून-मसूरी घूमते वक्त एक बात का खास ख्याल रखें, यहां घूमने की अनुमति तो होगी, लेकिन सहस्त्रधारा, गुचुपानी और मसूरी में किसी भी व्यक्ति को तालाबों और नदियों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- यहां नहाने के लिए पानी में उतरने की गलती कतई न करें।
- जगह-जगह थूकने की आदत है, तो इस आदत को अभी से कंट्रोल कर लें। डीएम ने पर्यटकों और निवासियों दोनों को चेतावनी देते हुए दोहराया कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकना प्रतिबंधित है। जो लोग ऐसा करते पाए जाएंगे, उनसे 500 रुपये से 1,000 रुपये तक का जुर्माना वसूला जाएगा।