जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज ऋषिपर्णा सभागार में कलेक्ट्रेट में व्यासी -लखवाड परियोजना की समीक्षा तथा परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों एवं यूजेवीएन और राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने यूजेवीएन के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।
जिलाधिकारी ने कहा कि व्यासी लखवाड़ प्राजेक्ट राज्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण परियोजना है। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित परिवार संघ मीटिंग कार्रवाई में शामिल किया जाए, ताकि उनका पक्ष सुनते हुए योजना को समयबद्ध पूरा करने कते लिए प्रभावी समाधान निकाला जा सके। इसके साथ ही प्रभावितों की मुआवजा सम्बन्धी शंका का समाधान किया। उन्होंने कहा कि 1980 और 2020 में अगर एक परिवार प्रभावित हुआ है प्रभावितों को मुआवजे का दोहरा लाभ मिलेगा।
DM ने UJVN के अधिकारियों को लगाई फटकार
जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम के स्पष्ट निर्देश है कि इस परियोजना आ रहे व्यवधानों का निपटाते हुए योजना को धरातल पर लाएं। इस प्रोजेक्ट की खुद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मॉनिटिरिंग कर रहे हैं। डीएम ने यूजेवीएन के आधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यशैली में सुधार लाने तथा प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने में आ रही अड़चनों को समयबद्ध निस्तारित कराने के निर्देश दिए।
डीएम ने कड़े शब्दों में कहा कि अगर यूजेवीएन के अधिकारी कार्य नहीं हो पा रहा है तो अन्य अधिकारी तैयार हैं। लेकिन हीलाहवाली करने वाले बक्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने यूजेवीएन के अधिकारियों से प्रभावितों और मुआवजा वितरण की संख्या पूछे जाने पर अधिकारी बगले झांकते नजर आए। जिस पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि संख्या नही बता पा रहे हो तो जनमानस से क्या बात करते होंगे। वहीं उपस्थित प्रभावितों के प्रतिनिधियों से लोगों ने उनकी यूजेवीएन के अधिकारियों के व्यवहार की भी शिकायत की।
अधिकारियों को दिए ये निर्देश
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन, एसएलएओ और यूजेवीएन सहित राजस्व के अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर प्रभावितों का पक्ष सुनते हुए आख्या प्रस्तुत करंगे। इसके साथ ही इसमें जो अड़चने आ रही हैं उनका निदान करेंगे। इस दौरान योजना के प्रभावितों के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद लोगों ने अपनी बात डीएम के सामने रखी। जिस पर डीएम ने अधिकारियों को समयबद्ध उचित निस्तारण के निर्देश यूजेवीएन के अधिकारियों को दिए।