शंखनाद INDIA / नैनीताल . उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं. वित्तीय अनिमितताओं के आरोप और मनमानी से बजट ठिकाने लगाने के मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब तलब किया है. हाई कोर्ट ने प्रमुख सचिव पंचायती राज, कमिश्नर गढ़वाल, डीएम उत्तरकाशी समेत जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवाण को नोटिस जारी किया है। साथ ही 6 हफ्तों के भीतर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है.
बता दे, बीजेपी नेता कुंवर जपिंदर सिंह ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर कहा कि उत्तरकाशी जिला पंचायत में करोड़ों का घोटाला हुआ है और इस घोटाले में जिला पंचायत अध्यक्ष समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे हैं. भाजपा नेता सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए करोड़ो के घोटाले का आरोप लगाकर इस मामले में सीबीआई जांच की मांग उठाई. याचिका में कहा कि 5 दिसंबर 2020 को डीएम उत्तरकाशी की रिपोर्ट में भी वित्तीय अनिमितताओं की बात सामने आई थी और डीएम ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए अपना पक्ष दिया था. 18 जनवरी 2021 को पंचायती राज ने डीएम को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया था.